फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 16 -- शमसाबाद, संवाददाता। बिजली निगम की ओर से ट्रांसफार्मरों को कवर्ड करने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे नगर के लोगों को बड़ी राहत मिली है। अभी जो ट्रांसफार्मर खुले में हैं उनसे लोगों को डर रहता है। अब ट्रांसफार्मर के पास बेरीकेडिंग करने का जो काम शुरूहुआ है उससे नगर के लोग खुश हैं। लोगों का कहना है कि अब दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। जेई जुनैद आलम के नेतृत्व में 250 केवी के सात ट्रांसफार्मरों की बेरीकेडिंग की गयी। आधा दर्जन एलटी पैनल लगा दिये गये। अन्य ट्रंासफार्मर भी कवर्ड किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...