जहानाबाद, जुलाई 29 -- घोसी, निज संवाददाता। नगर पंचायत के पुरानी अस्पताल के समीप बिजली के ट्रांसफार्मर के पोल में करंट आ जाने के कारण एक बकरी चपेट में आ गई । हालांकि ग्रामीणों की तत्परता एवं सूझबूझ के कारण बकरी की जान बच गई। इस संदर्भ में ग्रामीणों का बताना है कि बारिश होने के बाद ट्रांसफार्मर के आसपास के जमीन में बिजली प्रवाहित होने लगी और जैसे ही बकरी बिजली के पोल के समीप गई एकाएक छटपटाने लगी। बकरी के बिजली के पोल के समीप छटपटाते देख ग्रामीण बचाव को लेकर दौड़े और सूझबूझ से काम लेते हुए डंडे से किसी प्रकार बकरी को दूर किया। इस बाबत मामले की सूचना बिजली विभाग के कर्मियों को दी गई है। कर्मियों का बताना है कि बारिश होने के कारण बिजली का कैरेंट पोल के समीप फैल गया था और इसके चपेट में बकरी आ गई। बाद में बिजली कर्मियों के द्वारा जांच की गई। सब क...