हाथरस, नवम्बर 3 -- मुरसान। कस्बा के एक गेस्ट हाउस के निकट कल देर रात अचानक बिजली के ट्रांसफार्मर के पास लगे बॉक्स में अचानक ब्लास्ट हो गया। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। नगर में कोतवाली के पीछे स्थित एक गेस्ट हाउस के पास ट्रांसफॉर्मर के बॉक्स में शॉर्ट सर्किट होने से तेज धमाका हो गया। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि उस समय गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम चल रहा था और कई लोग ट्रांसफॉर्मर के पास से गुजर रहे थे। धमाके के बाद लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। धमाके के तुरंत बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना मिलने पर बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लाइन को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल की। हालांकि, कुछ ही देर बाद फिर से तेज धमाके के साथ ट्रांसफॉर्मर के पास लगी बंच केबल में आग लग गई। इसकी सूचना मुरसान बिजली घर को...