सीवान, जुलाई 30 -- सीवान। शहर में कई जगहों पर बिजली के ट्रांसफार्मर के पास कचरे का ढेर जमा होने से न सिर्फ बिजली उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि इससे किसी बड़े हादसे का खतरा भी बना हुआ है। शहर के सब्जी मंडी, वीएमएचई, बीएल दास मोड़ सहित कई प्रमुख स्थानों पर यह स्थिति देखने को मिल रही है। वहां पर घरों से उठाया गया कचरा सीधे ट्रांसफार्मर के पास ही डंप किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...