अररिया, अगस्त 20 -- जोगबनी नप के वार्ड चार स्थित शनि मंदिर के समीप काफी नीचे है ट्रांसफार्मर पूजा करने आए श्रद्धालु हमेशा रहते हैं सहमे, विभाग उदासीन जांच कर समस्या का जल्द किया जाएगा समाधान: जेई जोगबनी हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी नगर परिषद के वार्ड चार स्थित शनि मंदिर के समीप स्थित ट्रांसफार्मर काफी नीचे है जिससे जो खतरे की घंटी है। स्थानीय मृत्युंजय पांडे सहित कई लोगों ने बताया कि उक्त जगह से ट्रांसफार्मर हटाने की मांग हमलोग करते आए हैं लेकिन इसपर कोई सुनवाई नहीं हुई है। वार्ड के लोग और मंदिर पूजा करने नित्य पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि इस जगह हर शनिवार को मंदिर में पूजा के लिए भीड़ जुटती है जिसमें बच्चे की संख्या अधिक रहता है। बच्चे कभी इसमें सट न जाए हमेशा डर बना रहता है। वार्ड के पार्षद बिक्रम सिंह, पवन सिंह, मंटू भगत, मुजफ्फर हय...