कन्नौज, जून 15 -- कन्नौज। शहर में बिजली विभाग की एक बड़ी और जानलेवा लापरवाही सामने आ रही है। जहां खुले में पड़े एक ट्रांसफार्मर के नंगे और झूलते हुए तार सीधे तौर पर हादसों को दावत दे रहे हैं। यह खतरनाक मंजर देखकर भी बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आँखें मूंदे बैठे हैं मानो उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार हो। मामला शहर के मोहल्ला नसरापुर में कस्तूबा स्कूल पास का है। यहां घनी आबादी के बीच लगे एक ट्रांसफार्मर के नीचे से हाई-टेंशन तारों का जंजाल फैला हुआ है। कई तार टूटकर या लटककर जमीन के बेहद करीब आ गए हैं। इन तारों पर कोई सुरक्षा कवर नहीं है और इनमें हर समय करंट दौड़ता रहता है। यह क्षेत्र एक व्यस्त मार्ग है जहाँ से हर दिन सैकड़ों लोग जिनमें स्कूल जाने पास में कस्तूबा स्कूल बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं गुजरते हैं। स्थानीय लोगों क...