कुशीनगर, सितम्बर 21 -- कुशीनगर। सेवरही ब्लॉक के करन पट्टी गांव में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर स्थानीय निवासी अंगेश कुशवाहा क्षेत्रीय विधायक डॉ. असीम कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि गांव में बिजली को लेकर बहुत बड़ी समस्या बनी हुई हैं। गांव में 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हैं, लेकिन ज्यादातर कनेक्शनधारी होने के वज़ह से हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। उन्होंने ट्रांसफार्मर का क्षमता वृद्धि करने की मांग किया, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके। विधायक ने गांव में जल्द ही अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...