अमरोहा, मई 19 -- क्षेत्र के गांव आगापुर उर्फ याकूबपुर के ट्रांसफार्मर के केबिल बॉक्स में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने रेत डालकर आग पर काबू पाया। गांव के तमाम घरों की बिजली गुल हो गई। भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग को मामले की जानकारी दी गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्मी के दौरान ओवरलोड की वजह से केबिल बॉक्स में आग लगी। एक्सईएन राजेश प्रसाद ने बताया कि खामी दूर करने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...