सीवान, अगस्त 8 -- सीवान। शहर के तरवारा मोड़ स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) कार्यालय खुलने से सीवान व महाराजगंज विद्युत प्रमंडल के लोगों को काफी लाभ होगा। ट्रांसफार्मर जलने या खराब होने की स्थिति में अब स्थानीय स्तर पर ही उसकी मरम्मत संभव होगी। टीआरडब्ल्यू के कार्यपालक अभियंता विक्की कुमार के अनुसार सीवान में 25 केवीए से लेकर 200 केवीए तक के ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की जा सकेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि परिवहन व मरम्मत में आने वाले खर्चों में भी कमी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...