सीवान, सितम्बर 9 -- सीवान। शहर के तरवारा मोड़ स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) कार्यालय में खराब व जले ट्रांसफार्मर की मरम्मत होने लगी है। टीआरडब्ल्यू कार्यालय के काम करने से सीवान व महाराजगंज विद्युत प्रमंडल के लोगों को काफी लाभ होगा। ट्रांसफार्मर जलने या खराब होने की स्थिति में अब स्थानीय स्तर पर ही उसकी मरम्मत संभव होगी। टीआरडब्ल्यू के कार्यपालक अभियंता विक्की कुमार के अनुसार सीवान में 25 केवीए से लेकर 200 केवीए तक के ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...