बलिया, जून 1 -- फेफना। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मर की चिंगारी से रविवार को दोपहर में आग लग गई, जिससे हजारो रुपए मूल्य का केबल जल गया और बिजली गुल हो गयी। उपकेंद्र पर मौजूद कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड के कर्मियों के साथ कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दोपहर में रोस्टर के हिसाब से जैसे ही उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति की गई, वैसे ही ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलना शुरू हो गया और अगल-बगल उगे घास-फूस में आग लग गई। विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मी कुछ समझ पाते, तब तक हवा से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग में केविल धू-धूकर जलने लगा जिससे बिजली गुल हो गई। इस सम्बंध में जेई बिपिन सिंह ने बताया कि केबल का ऊपरी हिस्सा जल गया है, चेक किया जा रहा है। देर शाम तक विद्युत सप्लाई चालू कर दिया जायेगा। लेकिन समाचार लिखे ज...