मैनपुरी, मई 4 -- निर्बाध आपूर्ति देने और विभागीय खर्चे व ट्रांसफार्मर डैमेज कम करने के लिए बिजली विभाग ने नया प्लान तैयार कर लिया है। अब ट्रांसफार्मर में छोटी कमियां होने पर उसे मौके पर ही ठीक करने की व्यवस्था की जाएगी। वर्तमान में जिलेभर में विभिन्न केवीए के 33221 ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए विभाग हर प्रयास कर रहा है। लोगों से भी बिल समय पर जमा करने की अपील की गई है। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने बताया कि वर्कशॉप टीम द्वारा ट्रांसफार्मरों की छोटी कमियों को मौके पर ही ठीक किया जाएगा। छोटी कमियों की वजह से भविष्य में ट्रांसफार्मर डैमेज ना हो, पावर कॉरपोरेशन द्वारा इस प्रक्रिया को चालू करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी दी कि ट्रांसफार्मर में कमी होने पर बिजली सब स्टेशन के जेई ...