बिहारशरीफ, मई 11 -- ट्रांसफार्मर की चिंगारी से नेबारी की 6 पुंजें राख शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चेवाड़ा के चकंदरा गांव में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से छह किसानों के नेबारी की पुंज जलकर राख हो गयी। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि तपिश काफी दूर तक महसूस हो रही थी। बाद में जब दमकल दल पहुंचा तो आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तबतक पुंज जलकर पूरी तरह से खाक हो गयी थी। बताया जाता है कि ट्रांसर्फामर के समीप ही गांव के किसान रामसुराज चौहान, मंगल चौहान, दशरथ बिंद, रामशरण बिंद, रामविलास बिंद और ब्रह्मदेव प्रसाद की नेबारी की पुंज लगी हुई थी। ट्रांसफार्मर से तेज आबाज के साथ चिंगारी निकली और पुंज में आग लग गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...