बदायूं, जून 8 -- ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से एक दर्जन से अधिक उपलों के ढेरों में आग लग गई। आग की लपटे देखकर पास में बंधे पशुओं को बचाने पहुंचे दो लोग आग की चपेट में आकर मामूली रुप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। थाना क्षेत्र के गांव नौशाना में शनिवार शाम गांव के पास में लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से उपलों के ढेर में आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। पशुओं को बचाने पहुंचे ग्रामीण कैलाश व वीरपाल आग की लपटों की चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस गए। जिनका निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया जा रहा है। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि आग की चपेट में आकर आधा दर्जन पशु भी झुलस गए...