बागपत, अप्रैल 23 -- पलड़ा गांव में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से दो बिटोडे में आग लग गई। ग्रामीणों ने कान्हड़ बिजली घर पर सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराई तथा आग पर काबू पाया। आग लगने से दो बिटोडे जल कर राख हो गए। पलड़ा गांव में रखे 100 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर से चिंगारी गिरकर नीचे खड़ी घास में आग लग गई जो कुछ ही दूरी पर खड़े दो बिटोडे तक पहुंच गई। आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने शोर मचा कर आस पास खेल रहे छोटे बच्चों को वहां से भगाया तथा कान्हड़ बिजली घर पर सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराई। इसके बाद पानी मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कुलदीप व नौशाद के दो बिटोडे जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने पावर कारपोरेशन के खिलाफ हंगामा किया। आरोप लगाया की ट्रांसफार्मर की एक खूंटी काफी समय से आधी नीचे लटक रही थी जिसस...