पीलीभीत, अप्रैल 10 -- ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे खेत में खड़े गेहूं मे आग लगई। देखते ही देखते ही सात किसानों के बीस बीघा गेहूं आग की भेंट चढ़ गया। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इससे अन्य लोगों की फसल को बचाया जा सका। बुधवार शाम आई तेज आंधी ने किसानों को परेशानी में डाल दिया। तहसील क्षेत्र के गांव भरकलीगंज के रहने वाले मस्तान, नन्हें, कलेश और अर्जुन के जंगल किनारे खेत हैं। बुधवार शाम तेज आंधी के दौरान इनके खेतों में आग लग गई। इससे मस्तान के छह एकड़, नन्हें के चार एकड़, कमलेश के तीन बीघा और अर्जुन दो बीघा गेहूं जल गए। आग लगने के बाद सैकड़ों ग्रामीण खेतों की ओर पहुंच गए। वहीं कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया मझरा में ट्रासंफार्मर की चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग से राजेश कुमार, कंधईलाल, वेद राम, ...