हरदोई, जनवरी 24 -- मल्लावां। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परमी में रामविलास के चबूतरे पर रखे ट्रांसफार्मर के पास खेलते खेलते तीन साल का बच्चा पहुंच गया। करंट की चपेट में आने के बाद चिपक कर जलने लगा। उसको लोगों ने दौड़ कर छुड़ाया और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां बायां हाथ काट दिया गया और इलाज चल रहा है। ग्राम परमी में ट्रांसफार्मर के पास में एक छोटा मंदिर बना है। जहां 16 जनवरी को कुछ धार्मिक कार्यक्रम हो रहा था। गांव निवासी राम प्रकाश का परिवार भी गया था। साथ में बच्चा रुद्र पाल भी गया था। खेलते खेलते बच्चा ट्रांसफार्मर के करीब कब पहुंच गया और चिपक गया जलने लगा। जब लोगों ने देखा और उसे छुड़ाया गया, तब तक बुरी तरीके से बच्चा का बाया हाथ जल गया था। शरीर का अन्य हस्सिा भी कई जगह जल गया। परिजन लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसका बाया हाथ...