सोनभद्र, जनवरी 14 -- ओबरा। स्थानीय सुभाष तिराहा पर स्थित ट्रांसफार्मर के तार की चपेट में आकर मंगलवार की रात एक अज्ञात युवक की झुलस कर मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची शव की पहचान करने में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार की देर रात युवक शौच के लिए गया होगा और ट्रांसफार्मर बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी ओबरा एवं थाना प्रभारी ओबरा मौके पर पहुंच शव को पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। ओबरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसको पीएम हाउस मेडिकल कालेज लोढ़ी भेजवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...