रुडकी, सितम्बर 15 -- नगर के मालवीय चौक फीडर की बिजली आपूर्ति सोमवार को करीब तीन घंटे बाधित रही, जिससे क्षेत्रवासियों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उमस और गर्मी के बीच बिजली गुल होने से जनजीवन प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार, बिजलीघर नंबर छह से जुड़े मालवीय चौक फीडर की सप्लाई दोपहर लगभग दो बजे अचानक बंद हो गई, जो शाम पांच बजे के बाद बहाल हो सकी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मालवीय चौक के पास स्थित ट्रांसफार्मर का एलटी तार फुंक जाने के कारण आपूर्ति ठप हो गई थी। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बिजली कटौती से उनका व्यापार ठप हो गया। दुकानदार विनोद गोस्वामी और आयुष गुप्ता ने कहा कि बिजली न होने से फ्रीज बंद हो गए, जिससे ठंडे पेय पदार्थ खराब हो रहे हैं। वहीं, वैभव सैनी ने बताया कि उनकी बेकरी में रखे केक बिजली न आने ...