चंदौली, अगस्त 4 -- इलिया। क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बिजली समस्या दूर करने के लिए पावर कारपोरेशन विभाग ने 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर क्षमा बढ़ा दिया। रविवार से बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को अब नियमित बिजली मिलने की उम्मीद जगी है। इस खबर को हिन्दुस्तान ने 31 जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसके बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आए। सुल्तानपुर गांव में लंबे समय से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति किया जा रहा था। वर्तमान समय में आवश्यकता से काफी अधिक लोड बढ़ने के बाद भी ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई गई। इस कारण ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाता था। ग्रामीण कई बार ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग विभागीय अधिकारियों से लिखित रूप से किया था। पिछले महीने विभाग के अभियंता ट्रांसफार्म...