गाज़ियाबाद, मार्च 2 -- गाजियाबाद। विद्युत निगम जर्जर लाइन बदलकर और ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर बिजली आपूर्ति में सुधार करेगा। विद्युत निगम ने उन स्थानों को चिन्हित किया है, जहां सबसे अधिक बिजली कटौती हो रही। बिजनेस प्लान के तहत कई जगह कार्य भी शुरू हो गए हैं। गर्मी से पहले विद्युत निगम शहर की विद्युत आपूर्ति में सुधार करने का दावा कर रहा है। इसके लिए फरवरी में अनुरक्षण के कार्य भी कराए गए थे। इसमें विद्युत उपकेंद्रों की मरम्मत और ट्रांसफार्मर का तेल बलवाया गया। साथ ही, लाइन से निकल रहे पेड़ों की छंटाई कराई। विद्युत निगम सबसे पहले उन इलाकों की जर्जर लाइन बदल रहा है, जहां सबसे अधिक बिजली गुल होती है। इन इलाकों के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी। विजयनगर, नंदग्राम, कविनगर, लोहियानगर, पटेलनगर आदि इलाकों में बिजनेस प्लान के तहत कार्य कराए...