कुशीनगर, जून 30 -- मल्लूडीह, हिन्दुस्तान संवाद। कसया थाने के कुड़वा दिलीपनगर के फुलवापट्टी स्थित विद्यालय परिसर में ट्रांसफार्मर का तार जोड़ने के दौरान बिजली की करंट के चपेट में आने से एक प्राइवेट लाइनमैन की रविवार को मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में तीन घंटा तक शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार कसया ने लोगों को समझा बुझाकर धरना समाप्त कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है। कसया थाना क्षेत्र के ग्राम धुरिया निवासी प्राइवेट लाइनमैन अमित तिवारी पुत्र परमहंश तिवारी उम्र 35 वर्ष फुलवापट्टी में लाइन बनाने गये थे। विद्यालय परिसर स्थित ट्रांसफार्मर की लाइन बनाते समय ही यकायक लाइन की सप्लाई आ गयी, जिससे वह झुलसकर जमीन पर गिर गये। लाइन बनाने में कसया ...