पीलीभीत, अगस्त 26 -- पूरनपुर, संवाददाता। ट्रांसफार्मर में लगा इंसुलेटर अचानक से फुंक गया। इसके बाद घरों में हुए कनेक्शन में 11 हजार बिजली का करंट दौड़ने लगा। घरों में लगे विद्युत चलित उपकरण पटाखों की आवाज की तरफ जले। इसी बीच घर में उपकरण फुंकने से चपेट में आकर एक महिला सहित दो लोग झुलस गए। महिला को पीलीभीत रेफर किया गया है। करंट दौडने से स्कूल में भी अफरा तफर का माहोल देखा गया। बच्चों को स्कूल से बाहर भेज दिया गया। मामले की जानकारी होने पर एसडीएम ने भी गांव जाकर जांच पड़ताल की है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव महुआगुंदें में सुबह उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया जब घरों में 11 हजार लाइन का करंट दौडने लगा। देखते-देखते घर में लगे उपकरण पटाखा की तरह दगने लगे। पूरे गांव में अफरा तफी का महोल हो गया। गांवों में सभी के घरों में लगे उपकरण फ...