जौनपुर, जून 25 -- जौनपुर। सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना ने बुधवार को ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से ट्रांसफार्मर कार्यशाला जौनपुर का औचक निरीक्षण करने की मांग की। जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि जला हुआ ट्रांसफार्मर 15 से 20 दिन बाद बदला जा रहा है। टोल फ्री नंबर, व्हाट्सएप नंबर, यूपीपीसीएल नंबर पर फोन करने, कंप्लेंट लिखाने के बाद भी कंप्लेंट फर्जी हो जाती है। अन्ना ने कहा कि 10 केवीए का ट्रांसफार्मर जंघई फीडर के अंतर्गत ग्राम सभा गोगावल में जल गया है। बार-बार शिकायत किया गया लेकिन बिजली विभाग ने नहीं बदला। 48 घंटे में ट्रांसफार्मर लगाने का सरकार का वादा फ्लॉप हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...