सिमडेगा, सितम्बर 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झामुमो नेताओ ने मंगलवार को बिजली विभाग के पदाधिकारी को आवेदन सौंप कर बिजली की स्थिति में सुधार की मांग की। पार्टी जिला सचिव शफीक खान के निर्देश पर झामुमो नेताओं ने पाकरटांड़ प्रखंड के क्रुसकेला में 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का आग्रह किया। बताया गया कि क्षेत्र का ट्रांसफार्मर खराब होने पर ग्रामीणो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर विभागीय अधिकारी ने जल्द ही समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर अनिल तिर्की, ऑस्कर डांग अनस आलम, विपिन कुल्लू आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...