रामपुर, मार्च 4 -- रामपुर। विद्युत उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले बिजली खर्च का हिसाब अब ट्रांसफार्मर से लिया जाएगा कि शहर से लेकर देहात तक ट्रांसफार्मर से निकली बिजली कितने उपभोक्ताओं को दी जा रही है। इसको लेकर ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। ट्रांसफार्मर से प्रत्येक खंभे से दिए कनेक्शन और उस पर उपभोक्ताओं को दिए गए लोड को जोड़ा जाएगा। विद्युत विभाग प्रत्येक ट्रांसफार्मर से दी जा रही बिजली के लोड का पता लगाने के लिए अब ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगा रहा है। जिससे यह जाता चलेगा कि उस ट्रांसफार्मर से कितनी बिजली की खपत की जा रही है और कितना विभाग को वहां से राजस्व प्राप्त हो रहा है। ट्रांसफार्मर से दी जाने वाली बिजली में उपभोक्ताओं के यहां अधिक खर्च पाए जाने पर विभाग के द्वारा जांच की जाएगी। बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग ...