बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- गर्मी शुरू होते ही ट्रांसफार्मरों में आग लगनी शुरु हो गई है। शहर में सोमवार को 250 केवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। पास में रखे 630 केवीए के ट्रांसफार्मर के तारों में भी आग लग गई। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का वीडियो वायरल हो गया। सूचना मिलते ही पावर कॉरपोरेशन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। देर शाम तक टीम ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त करने के साथ सप्लाई को सुचारु करने में जुटी रही। वहीं गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। सोमवार को दोपहर के समय बीसा कॉलोनी के रास्ते पर रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इसके चलते पास में चाय की दुकान के छप्पर में भी आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। वहीं बिजली सप्लाई ठप हो गई। लोगों ने आग लगने की सूचना देने के लिए जेई को फोन मिलाया, लेकिन फोन...