अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सड़क पर खड़े ट्रांसफार्मर, बिजली के पोल और झूलते तारों पर चलाए गए 'हिंदुस्तान अभियान का असर आखिरकार दिख गया। लगातार प्रकाशित हो रही खबरों के बाद बिजली विभाग सक्रिय हुआ। शहर के कई संवेदनशील स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की टूटी जालियां दुरुस्त कर नई जालियां लगाई गईं। झूलते तारों को कसने का भी काम किया गया। कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली, अखबार का आभार भी जताया। सड़कों पर खड़े ट्रांसफार्मर और झूलते तारों से बढ़ते खतरे पर हिंदुस्तान द्वारा लगातार चलाई गई खबरों का असर बिजली विभाग पर पड़ा। शनिवार और रविवार को विभाग ने विशेष अभियान चलाकर शहर के कई संवेदनशील मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की। विभिन्न इलाकों में ट्रांसफार्मरों पर टूटी जालियां बदली गईं। जहां जालियां नहीं थीं, वहां न...