गोंडा, मई 14 -- करनैलगंज, संवाददाता। भीषण गर्मी अब बिजली व्यवस्था पर भारी पड़ने लगी है। तापमान के लगातार बढ़ने से बिजली की मांग चरम पर पहुंच गई है, जिससे ट्रांसफार्मर ओवरलोड और ओवरहीट हो रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए अब उन पर पानी डालना पड़ रहा है। बुधवार को करनैलगंज के विद्युत वितरण खंड तृतीय के उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने टुल्लू पंप के जरिए ट्रांसफार्मर पर पानी डालकर उसे ठंडा किया। लगातार बढ़ते तापमान और भारी लोड के चलते ट्रांसफार्मर की कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है, जिससे क्षेत्र में बार-बार बिजली बाधित हो रही है। इस संबंध में एसडीओ आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी के कारण ट्रांसफार्मरों पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है। ओवरलोड और ओवरहीटिंग की वजह से शटडाउन की नौबत आ रही है। विद्युत आपूर्त...