पीलीभीत, मई 16 -- भीषण गर्मी के चलते ओवरहीट होने से ट्रांसफार्मरों के फुंकने का खतरा बढ़ गया है। इसके चलते बिजली विभाग ने अब ट्रांसफार्मरों के पास कूलर लगाने शुरू कर दिए हैं। जिससे उन्हें फुंकने से बचाया जा सके। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि रात में भी लोड अधिक होने से ट्रांसफार्मर ठंडे नहीं हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से शहर समेत देहात क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में ट्रांसफार्मर ओवरहीट हो गए हैं। इन ट्रांसफार्मरों को फुंकने से बचाने के लिए इनके रेडिएटरों के पास कूलर लगाए गए हैं, जिससे कि यह ठंडे होते रहें। रात में भी गर्मी अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर ठंडे नहीं हो पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में इन्हें फुंकने से बचाने के लिए कूलर लगाना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में ओवरलोड के कारण ट्...