फिरोजाबाद, मार्च 10 -- ट्रांसफार्मरों के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर अधीक्षण अभियंता शहरी क्षेत्र एवं दोनों डिवीजनों के अधिशासी अभियंताओं से स्पष्टीकरण मांगने की कार्रवाई से विद्युत विभाग में खलबली मची हुई है। मामले को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष ने तीनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो सभी के खिलाफ कार्रवाई संभव है। तीनों अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने ट्रांसफार्मरों की उचित देखभाल नहीं की जिसके कारण सबसे अधिक ट्रांसफार्मर डैमेज का शिकार हुए। कार्रवाई का मामला रविवार को विभाग में चर्चा का विषय बना रहा। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल द्वारा इस संबंध में शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता आरएस यादव के अलावा अधिशासी अभियंता डिवीजन प्रथम कालीचरण एवं अधिशासी अभियंता डिवीजन द्व...