बदायूं, मार्च 22 -- बदायूं, संवाददाता।शहर के कई स्थानों पर दुकानदारों ने ट्रांसफार्मरों के आसपास अतिक्रमण कर रखा है। जिससे वहां शार्ट सर्किट होने का खतरा बना रहता है। इससे ट्रांसफार्मर के आसपास संचालित हो रही दुकानों में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके अलावा शहर में जगह-जगह खुले पड़े जंक्शन बॉक्स और झूलती बिजली की लाइनें मौत को बुलावा दे रही हैं। इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी अंजान बने हुए हैं। शहर में स्टेशन रोड, उसावां रोड, लालपुल, पुरानी चुंगी, एसएसपी कार्यालय, टिकटगंज, मधुवन कॉलोनी सहित विभिन्न तिराहों व चौराहों पर ट्रांसफार्मरों के आसपास संचालित चाय, फलों आदि की दुकानें हर दिन हादसे को न्यौता दे रही हैं। बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली के तारों में स्पार्किंग व ट्रा...