लखनऊ, फरवरी 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए विधायकों को अब विधायक निधि से पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। बहुत जरूरी होने पर विधायक निधि के प्रस्ताव पर स्थानीय स्तर पर काम होगा। अभी तक इन प्रस्तावों को वाराणसी भेजकर मंजूरी ली जाती है। मुख्यमंत्री सोमवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय द्वारा दी गई जानकारी पर यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर इसकी सूचना 112 पर दी जाएगी और इसे तुरंत बदलवाया जाएगा। इसके अलावा विद्युतीकरण के काम के लिए विधायक निधि के प्रस्तावों पर स्थानीय स्तर पर ही कराने की व्यवस्था की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...