एक प्रतिनिधि, सितम्बर 23 -- एक ओर जहां दुर्गा पूजा का महापर्व शुरू हो चुका है वहीं दूसरी ओर बिहार के दरभंगा जिले के वैसे शिक्षक जो एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड अथवा एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर होकर आए हैं, उन्हें वेतन के लाले पड़े हुए हैं। शिक्षा कार्यालय और ई शिक्षा कोश पर आवेदन देने के बावजूद इन्हें निराशा ही हाथ लगी है। बीएसटीए गोप गुट के जिला अध्यक्ष प्रमोद मंडल एवं प्रवक्ता धनंजय झा ने बताया कि निदेशालय से निर्गत आदेश भी यहां के अधिकारियों के लिए कोरा कागज ही साबित हो रहा है। नतीजा दुर्गा पूजा तक भी शिक्षकों को वेतन मिलेगा या नहीं, इस पर संशय बरकरार है। उन्होंने कहा कि इतना जरूर होता है कि शिक्षक जब आक्रोशित होते हैं तो पत्र निकालकर विभाग खानापूर्ति कर लेता है। परेशान होकर शिक्षक जब प्रखंड कार्यालय जाते हैं उन्हें विपत्र जमा करने ...