फिरोजाबाद, अप्रैल 24 -- फिरोजाबाद। विकास प्राधिकरण ने सुहागनगरी के जो इलाके ट्रांसफर नहीं किए नगर निगम उन पर भी मनमाने तरीके से टैक्स वसूल कर रहा है। नगर निगम ने 13 ग्राम सभाओं को सिर्फ अपनी सीमा में शामिल किए जाने कोई टैक्स वसूली का आधार मान लिया। इसी आधार पर सीमा विस्तार में शामिल किए गए इन इलाकों में विकास कार्य कराए बगैर मनमाने तरीके से टैक्स वसूला जा रहा है। इससे आम नागरिकों में नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि 8 अगस्त 1997 को प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा जारी किए गए शासनादेश के अनुसार विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित कॉलोनी एवं अन्य निजी क्षेत्र एवं सहकारी क्षेत्र में डेवलपर्स द्वारा विकसित कॉलोनी में बिना हस्तांतरण के नगर निगम अथवा नगर पालिका सामान्य कर एवं गृह कर का निर्धारण और राजस्व वसूली नहीं कर सक...