भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। मायागंज अस्पताल के पीछे मुसहरी घाट पर नगर निगम की अनदेखी गंगा की सेहत पर भारी पड़ रही है। दो साल पहले लाखों की लागत से बने ट्रांसफर स्टेशन में ताला जड़ा है। गार्बेज कलेक्शन सेंटर का चदरा गायब हो गया और हालात ऐसे हैं कि यहां जमा हो रहा कूड़ा गंगा में जा रहा है। एजेंसियों के जिम्मे कूड़ा उठाने का काम सौंप नगर निगम महकमा सबकुछ देखकर भी अब तक बेफिक्र रहा। निगम की ये बेफिक्री गंगा के लिए खतरनाक है। अभी ही कूड़ा गंगा में गिर रहा है। इस बीच गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और संभावित बाढ़ में कूड़े का पूरा ढेर गंगा में समा सकता है। दो साल पहले तत्कालीन नगर आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर ने मुसहरी घाट पर ट्रांसफर स्टेशन के साथ गार्बेज कलेक्शन सेंटर बनवाया था। मकसद था कि कूड़े की डंपिंग व्यवस्थित हो और ट्रांसफर ...