हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 24 -- Bihar Teacher Transfer Update: बिहार में 1 लाख 30 हजार शिक्षकों का एक साथ ट्रांसफर किया गया है। शिक्षा विभाग ने फिलहाल सभी को जिला आवंटित कर दिया है, 15 जून तक उन्हें स्कूल भी आवंटित कर दिया जाएगा। इस बीच विभाग को अंदेशा है कि बड़ी संख्या में शिक्षक ऐसे भी होंगे, जो अपनी नई पोस्टिंग से संतुष्ट नहीं होंगे। क्योंकि रिक्तियों के आधार पर ये तबादले किए गए हैं। ऐसे में सभी शिक्षकों को अपनी मनपसंद जगह पर पोस्टिंग मिलना संभव नहीं है। इसलिए, शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर और नई पोस्टिंग से नाखुश शिक्षकों को दोबारा आवेदन का विकल्प दिया है। विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी गाइडलाइन (मार्गदर्शिका) में कहा गया है कि वैसे शिक्षक जो अपने ट्रांसफर के आदेश से असंतुष्ट हैं, वे जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को आवेदन दे सकते हैं। हालांकि...