मुरादाबाद, फरवरी 22 -- मुरादाबाद। प्रदेश में कार्यरत पंद्रह सरकारी डॉक्टरों के तबादले किए गए हैं। इनमें से दो डॉक्टरों की नई तैनाती मुरादाबाद के मंडलीय जिला अस्पताल में हुई है। जिला कुष्ठ अधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ.ब्रह्म सिंह व बिजनौर में कार्यरत डॉ.प्रमोद कुमार अब मुरादाबाद के मंडलीय जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की। मुरादाबाद में मुख्य चिकित्साधिकारी के अधीन कार्यरत एक चिकित्सक का तबादला हापुड़ के जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...