रांची, फरवरी 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने थानेदारों की ट्रांसफर पोस्टिंग में बदलाव कर दिया है। एसएसपी ने सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया है। सीआईडी साइबर थाने में पदस्थापित दीपिका प्रसाद को डोरंडा थानेदार बनाया गया है। वहीं, रंजीत कुमार सिन्हा को टाटीसिलवे, मनोज कुमार को नामकुम और कुलदीप कुमार को सदर थाना प्रभारी बनाया गया है। रविवार को एसएसपी ने कुलदीप को डोरंडा और रंजीत कुमार सिन्हा को सदर थानेदार बनाया था। लेकिन, सोमवार को आदेश में संशोधन करते हुए दोनों थानेदार की पोस्टिंग स्थल बदलकर नया आदेश जारी किया गया है। आदेश जारी होने के बाद नवनियुक्त थाना प्रभारी दीपिका, रंजित कुमार सिन्हा समेत अन्य ने सोमवार को अपना योगदान दे दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...