जमशेदपुर, जून 27 -- बिहार-झारखंड इनकम टैक्स इंप्लाई फेडरेशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को फेडरेशन की जमशेदपुर इकाई ने कार्यालय परिसर में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार को 9 जुलाई तक अल्टीमेटम दे दिया। प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन के उपाध्यक्ष ने कहा कि उनकी सबसे अहम मांग ट्रांसफर नियमावली 2025 को तुरंत वापस लेने की है। उन्होंने कहा कि पुरानी नीति में महिला एवं दिव्यांग कर्मचारियों को विशेष राहत दी गई थी, जिसे नई नीति में खत्म कर अन्यायपूर्ण तरीके से सबको सामान्य प्रक्रिया में डाल दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कार्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया। उपाध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों को मूलभूत संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण कार्य में कई कठिनाइयों का ...