इटावा औरैया, जनवरी 10 -- प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। समीक्षा से पहले उन्होंने शहर में घूम कर व्यवस्था भी देखी। प्रभारी मंत्री सुबह 5 बजे शहर में निकले तो उन्हें किसी भी स्थान पर अलाव जलते हुए नहीं दिखाई दिए इसके बाद दोपहर में जब समीक्षा बैठक हुई तो प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारी की जमकर फटकार लगाई। एक दूसरे मामले में बैठक के दौरान बताया गया कि निचली गंग नहर में एक कर्मचारी ने पिछले दिनों अपनी परेशानी प्रभारी मंत्री के सामने रखी थी। उसकी परेशानी को देखते हुए प्रभारी मंत्री ने उसके तबादले के लिए कहा था, लेकिन निचली गंग नहर के अधिकारी ने उस कर्मचारी का तबादला तो नहीं किया इसके स्थान पर उसे नोटिस थमा दिया । इस पर मंत्री जी ने जमकर क्लास लगाई। अलाव को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसी सर्दी में अ...