नवादा, जुलाई 2 -- नवादा निज प्रतिनिधि जिन शिक्षकों का अभी तक स्थानांतरण नहीं हुआ है, उनकी बेचैनी बढ़ी हुई है। लंबी दूरी वाले स्कूलों मैं पदस्थापित शिक्षकों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। खासकर महिला शिक्षिकाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा वे परस्पर स्थानांतरण के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। जिले के सैकड़ों शिक्षक परस्पर स्थानांतरण को लेकर एक-दूसरे से संपर्क कर रहे हैं। जिले के कई शिक्षक व्हाट्स एप ग्रुप व मोबाइल नंबर पर संपर्क कर दूसरे शिक्षक से स्कूल बदलने के लिए बातचीत कर रहे हैं। वैसे शिक्षक जिनका अपने घर से दूरी वाले स्कूलों में ट्रांसफर हो गया है। वे अपने घर के आसपास के स्कूलों में ट्रांसफर करना चाहते हैं। इसको लेकर संपर्क किया जा रहा है और बातचीत के दौरान समन्वय स्थापित होने पर आवेदन देने की तैयारी शुरू कर दी गई ह...