मोतिहारी, जुलाई 17 -- तेतरिया । शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद तेतरिया प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने से छात्र छात्राओं को पठन पाठन में भारी परेशानी हो रही है। मध्य विद्यालय हनुमान नगर में चार शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद पांच शिक्षक बचे हैं। सेमराहा पूर्वी मध्य विद्यालय में तीन शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद 6,मेघुआ मध्य विद्यालय में आठ शिक्षक थे। जिसमें चार शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद चार , मध्य विद्यालय सगहरी में आठ में दो शिक्षकों के ट्रांसफर हो जाने के बाद 6 शिक्षक बच गए हैं। इसके अलावे कई विद्यालयों में से शिक्षकों का ट्रांसफर हो जाने से शिक्षकों की कमी से पठन पाठन पर असर पड़ रहा है। बीईओ राम उमेद मिश्र ने बताया कि शिक्षकों के ट्रांसफर हो जाने से शिक्षकों व छात्र छात्राओं को पठन पाठन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही...