शामली, जून 18 -- शासन द्वारा भले ही स्थानांतरण के आदेश में तत्काल ज्वांइन करने के आदेश दिए गए हो लेकिन जिला बेसिक शिक्षा विभाग को इससे कोई सरोकार नहीं है। विभाग में तैनात जिला समन्वयक का तबादला मूल सहायक अध्यापक पद पर पीलीभीत किया गया है लेकिन बीएसए ने अभी तक उन्हें रिलीव ही नहीं किया है। जिले में शिक्षा परियोजना परिषद् के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला परियोजना कार्यालय, शामली में अस्थायी रूप से सृजित जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) के पद अमित कुमार करीब पांच साल से तैनात है। 20 मई 2025 को पांच साल पूरा होने पर उनका स्थानांतरण शासन ने तत्काल प्रभाव से उनके मूल पद सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय अडियारा, विकास खंड-बिलसंडा, जनपद-पीलीभीत किया गया है। लगभग एक माह होने को है लेकिन उन्हें अभी रिलीव नहीं किया गया है। वह अभी भी बीएसए...