बदायूं, अप्रैल 15 -- ब्लॉक समरेर में बाबू ने ट्रांसफर हो जाने के तीन दिन बाद अपना और बीडीओ का डोंगल लगाकर आवास प्रशासनिक मद दिखाकर दो लाख रुपये निकाल लिये। बीडीओ समरेर को दो लाख रुपये निकालने की जानकारी हुई तो उन्होंने बाबू से स्पष्टीकरण मांग कर खानापूर्ति कर दी। वहीं प्रधान सहायक के कारनाम की जांच डीडीओ ने भी शुरू कराई है उन्होंने लिखित जबाव मांगा है। ब्लॉक समरेर में अतुल शर्मा प्रधान सहायक पद पर तैनात थे, साथ ही यह ब्लॉक समरेर में आवास का पटल भी कार्य देख रहे थे। पांच अप्रैल को डीडीओ अजय प्रताप सिंह ने बाबू अतुल की कई अनियमिताएं और लगातार आ रही शिकायतों के कारण तत्काल ब्लॉक आसफपुर में ट्रांसफर कर दिया। अतुल बाबू ने ट्रांसफर होने के बाद सरकारी आवास प्रशासनिक समरेर का आठ अप्रैल को दो फर्जी एफटीओ जारी कर अपना डोंगल लगा लिया। इसके बाद समरेर...