चक्रधरपुर, सितम्बर 10 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के केनके पंचायत के केनके नीचे टोला में बिजली आपूर्ति के लिए लगे 25 केवीए का ट्रांसफर्मर खराब होने से पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप है। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता को मांग पत्र सौंप कर खराब ट्रांसफर्मर दुरुस्त करने की मांग की है। विजय सिंह सामाड ने बताया कि तीन सितंबर को आचनक ट्रांसफर्मर जल गया। जिस कारण नीचे टोला के करीब साठ उपभोक्ता पिछले सात दिनों से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे है। वहीं बारिश का दिन होने के कारण घरों में सांप बिच्छू के घूसने का खतरा बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...