नोएडा, नवम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब को जोड़ने के लिए 105 मीटर चौड़ी सड़क के विस्तार का काम जल्द शुरू होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कार्यदायी संस्था का चयन कर कार्य आदेश जारी कर दिया है। नहर पर नया पुल बनाने की भी तैयारी है। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक ग्रैप की पाबंदियां हटने के बाद सड़क का काम शुरू करा दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के परी चौक अल्फा-1 गोलचक्कर के पास से शुरू होने वाली 105 मीटर चौड़ी सड़क हापुड़ तक प्रस्तावित है,जो अभी जुनपत गांव डिपो मेट्रो स्टेशन के पास तक बनी है। शहर की मुख्य सड़क होने की वजह से इस पर वाहनों का काफी दबाव रहता है। दादरी क्षेत्र के लोग इसी मार्ग से होकर आवाजाही करते हैं। इसका विस्तार करते हुए प्रथम चरण में लगभग 600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। छह लेन की ...