मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ट्रांसपोर्ट के जरिए शराब मंगाकर अहियापुर थाना क्षेत्र व इसके पास के इलाकों में सप्लाई करने वाले सिंडिकेट का 15 दिनों के अंदर दूसरी बार उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा है। टीम ने मंगलवार रात थाना क्षेत्र के कोल्हुआ में छापेमारी कर 24 कार्टन शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक ऑटो और दो बाइक भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपितों में कांटी के दामोदरपुर निवासी रवींद्र भगत, गरहां के रतनपुरा गांव निवासी मुकेश कुमार और बोचहां थाना क्षेत्र के ललबंदा तुर्की गांव निवासी नरेश ठाकुर शामिल हैं। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि जब्त शराब की खेप को दिल्ली से ट्रांसपोर्ट के जरिए अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी मोतिहारी रोड में मंगाई गई थी। यहां से तीनों धंधेबाज ऑटो पर लोड कर ...