फतेहपुर, दिसम्बर 8 -- फतेहपुर। मलवां थाना के सौरा स्थित सनरुफ टेक्नो कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड में तैनात मैनेजर ने तीन कीमती इंजनों को ट्रांसपोर्ट और दूसरी कंपनी के संचालकों की साठगांठ से हड़प लेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मैनेजर निशांत सिंह ने बताया कि उसने 18 नवंबर 2025 को स्कार्ट कुबोटा कंपनी के तीन इंजन बुक किए थे। लेकिन ट्रांसपोर्टर ने साठगांठ कर सामान को गलत तरीके से दूसरी जगह उतरवा दिया। जब इसकी जानकारी हुई और उसने ट्रांसपोर्टर तथा शशांक चतुर्वेदी से बात की, तो उसके साथ अभद्रता और गाली-गलौज की गई तथा इंजन वापस देने से साफ इंकार कर दिया गया। थाना प्रभारी राजकिशोर ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...