देवघर, मई 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के साहब पोखर के पास रविवार रात अज्ञात अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अमर कुमार झा के घर पर धावा बोल दिया। घटना के समय अमर कुमार घर पर मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी खाना बना रही थीं और बच्चे घर में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान लगभग 15 अज्ञात अपराधी हथियारों के साथ उनके घर में घुस आए और अचानक तोड़फोड़ शुरू कर दी। अपराधियों ने घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट भी की, जिससे पूरे परिवार में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। अमर को घटना की जानकारी मिलते ही वह अपने पुत्र गोलू कुमार के साथ करीब रात 9:45 बजे नगर थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल नगर थाना में पदस्थ...